चंडीगढ़ : इसे कुदरत का करिश्मा कहे या कोई चमत्कार, पानीपत में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए नर्सरी में भर्ती करवाया था. फिलहाल जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं.
वहीं परिवार में भी एक साथ चार संतान आने से खुशी का माहौल है. चार बच्चों को जन्म देने वाली काजोल नामक महिला उत्तर प्रदेश के शामली जिले की रहने वाली है. इन बच्चों में तीन लड़के और एक लड़की है.
मांं और बच्चों की हालत को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों से विचार विमर्श करने के बाद शाम को काजल की सर्जरी कर चारों बच्चों को जन्म दिलवाया गया. डॉक्टर पुनीत मल्होत्रा ने बताया कि बच्चों का वजन 800 ग्राम व एक किलोग्राम के बीच है, जिसके चलते बच्चों को नर्सरी में दाखिल करवाया गया है.