बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश में एक डॉक्टर की इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है. बुलंदशहर जिला प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से मिली मौखिक सूचना के अनुसार डॉक्टर शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मृतक डॉक्टर की पत्नी और पुत्र के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.
बुलंदशहर जिले के शिकारपुर में डॉक्टर अपनी पत्नी के साथ क्लीनिक चलाते थे. पिछले दिनों उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें पहले बुलंदशहर के जिला अस्पताल ले जाया गया. इमरजेंसी में उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर परिजनों ने बुलंदशहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
इसके बाद उन्हें गौतमबुद्धनगर के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया. वहां से फिर एक निजी अस्पताल के लिए अन्यत्र कहीं परिजन उन्हें लेकर गए, जहां से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
10 अप्रैल को हुई डॉक्टर की मौत
डॉक्टर की तबीयत 7 अप्रैल को ज्यादा खराब हुई थी, तब उन्हें बुलंदशहर के काला चौराहे के पास स्थित संस्कार हॉस्पिटल में कुछ घंटे वेंटिलेटर पर रखा गया था, जिसके बाद उन्हें आठ अप्रैल को दिल्ली में भर्ती कराया गया था और 10 अप्रैल की शाम को यानी शुक्रवार देर रात को इनकी मृत्यु हो गई.