रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के सामने शनिवार को एक बेरोजगार लेक्चरर पत्नी के साथ जान देने पहुंचा था. जैसे ही इस बात की जानकारी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस को लगी, दंपती को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर सिविल लाइन पहुंची. पुलिस ने दंपती को सांत्वना दी. इसी बीच मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दंपती से मुलाकात कर उन्हें उचित मदद का आश्वासन दिया.
बताया जा रहा है कि दुर्ग के रहने वाले शशिकांत अपनी पत्नी के साथ सीएम हाउस के सामने सुसाइड करने पहुंचे थे. शशिकांत दुर्ग आईटीआई में 11 साल तक लेक्चरर थे. दो साल पहले उन्हें वहां से हटा दिया गया था. इस बीच वह नौकरी की तलाश में भटकते रहे, पर उन्हें कहीं जॉब नहीं मिली. इस वजह से वह आर्थिक तंगी के कारण सुसाइड करने सीएम हाउस के दक्षिणी गेट के सामने पहुंच गए. हालांकि, कोई अनहोनी होने से पहले ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.