बेंगलुरु : कर्नाटक के मैसूर में कोविड-19 से पीड़ित एक कांस्टेबल महादेवस्वामी की शादी की सालगिरह के दिन ही मौत हो गई. कोरोना के पुष्टि होने के बाद कांस्टेबल को घर पर ही होम आइसोलेशन में रखा गया था. कांस्टेबल को बुधवार शाम को सांस में तकलीफ के बाद कमरे में बेहोश पाया गया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई.
शादी की सालगिरह पर कोरोना संक्रमित कांस्टेबल की मौत - कोरोना संक्रमित कांस्टेबल की मौत
कर्नाटक के मैसूर में शादी के सालगिरह के दिन कोरोना संक्रमण के कारण कांस्टेबल की मौत हो गई. कोरोना के पुष्टि होने के बाद कांस्टेबल को घर पर ही होम आइसोलेशन में रखा गया था.
corona infected constable died
चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट तालुक के सोमनाहल्ली गांव के महादेवस्वामी वर्तमान में नंजनगुड ग्रामीण पुलिस स्टेशन में तैनात थे. 12 अगस्त को महादेवस्वामी में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी.
मृतक कांस्टेबल की पत्नी एक निजी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत है. उसका तीन साल का बेटा है. उन्होंने चार साल पहले ही शादी की थी और आज उनकी शादी की सालगिरह थी. उनके निधन से परिवार में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है.