नई दिल्ली : भारत सरकार के वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत सीरम द्वारा विकसित कोविशील्ड टीके की पहली खेप नेपाल के काठमांडू हवाई अड्डे पर पहुंच गई है. नेपाल उन देशों की सूची में शामिल है, जिन देशों में भारत टीके की आपूर्ति कर रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने बलुवतार में प्रधानमंत्री निवास पर एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को टीके की खुराक की खेप सौंप दी. स्वास्थ्य मंत्री हृदयेश त्रिपाठी और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस दौरान उपस्थित थे.
त्रिपाठी के मुताबिक पहले चरण में अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्यकर्मियों, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को टीके दिए जाएंगे. सुबह में एअर इंडिया का एक विमान भारत में निर्मित कोविड-19 टीकों की पहली खेप लेकर यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचा.
टीकों की खेप को विमान से उतारकर इसे काठमांडू के बाहरी हिस्से में स्थित तेकू में स्वास्थ्य सेवा विभाग के भंडारण कक्ष तक पहुंचाया गया. नेपाल ने पिछले सप्ताह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित आक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड टीके के इस्तेमाल के लिए सशर्त मंजूरी दे दी थी.
संयोग से यह मंजूरी उस वक्त दी गयी, जब नई दिल्ली में भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की छठी बैठक हो रही थी, जिसमें नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ज्ञवाली ने शिरकत की थी.