हैदराबाद : कारगिल युद्ध, जिसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है, भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के कारगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है. पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा पार करके भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक इरादों को धवस्त करते हुए उसे पीछे खदेड़ दिया. आखिरकार पाकिस्तान ने ऐसी हिमाकत कैसी की. किसने इसकी योजना बनाई और कैसे उसने भारत की सरजमीं पर धावा बोलने की जुर्रत की.
चार पाकिस्तानी जनरल ने मिलकर बनाई थी पूरी योजना
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ, चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल अजीज खान, एक्स कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल महमूद और कमांडर फोर्स कमांड नॉर्दर्न एरियाज के मेजर जनरल जावेद हसन ने पूरी गोपनीयता के साथ ऑपरेशन की योजना बनाई.
योजना का रणनीतिक उद्देश्य
- भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी और अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी किताब 'ए रिज टू फार' में लिखा है कि 1980 के दशक में पाकिस्तान के दिमाग में यह 'वार गेम' का विचार आया था.
- कारगिल ऑपरेशन की योजना पाक सेना ने पहले 1980 के दशक में पाकिस्तानी राष्ट्रपति जिया को और फिर 1990 के दशक में पाकिस्तानी पीएम बेनजीर भुट्टो को बताया था, लेकिन उन्होंने इसे बहुत खतरनाक मानते हुए इस युद्ध से इनकार कर दिया.
- अमरिंदर ने कहा कि भारत के 1986 में 'ऑपरेशन ब्रास्टैक्स' आयोजित करने के बाद पाकिस्तानी सेना ने भारत पर आक्रमण करने की विभिन्न संभावनाओं को देखते हुए ऑपरेशन टुपैक नामक युद्ध की योजना बनाई.
- लगभग एक दशक बाद जब 1998 में जनरल परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष बन गए. इसके बाद उन्होंने ऑपरेशन 'टुपैक' को अपनाया और इसे लागू करने का फैसला किया.
- पाकिस्तान को लगा कि घाटी में उसके नापाक मंसूबे कामयाब नहीं हो रहे हैं. तो, पाकिस्तान ने फिर से ऑपरेशन टुपैक में परिवर्तन किए और जनरल मुशर्रफ के सेनाध्यक्ष बनने पर ऑपरेशन बद्र के रूप में फिर से शुरू किया.