दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवाजी महाराज की पीएम मोदी से तुलना, भाजपा पर भड़की शिवसेना - कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना करके कथित रुप से लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली भाजपा के नेता जय भगवान गोयल के खिलाफ नागपुर के थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस पुस्तक को लेकर उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार और भाजपा सांसद ने गोयल की कटु आलोचना की. पढे़ं पूरा विवरण...

a-book-aaj-k-shivaji-narendra-modi-controversy
मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी से

By

Published : Jan 13, 2020, 1:20 PM IST

नागपुर : महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना करके कथित रुप से लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली भाजपा के नेता जय भगवान गोयल के खिलाफ नागपुर के थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस पर शिवसेना ने आपत्ति जताई है.

शिवसेना सांसद संजय रावत ने तंज कसते हुए कहा, शाबाश भाजपा. उन्होंने कहा कि गोयल पहले भी दिल्ली में महाराष्ट्र सदन पर हमला कर चुके हैं और महाराष्ट्र तथा मराठी भाषी लोगों को गालियां दे चुके हैं.

गोयल की इस पुस्तक का शीर्षक है, 'आज के शिवाजी नरेन्द्र मोदी.'

कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने अपनी शिकायत में कहा है कि मोदी की तुलना शिवाजी से करके लेखक ने छत्रपति का अपमान किया है.

पढे़ं : सीएए पर अपने आलोचकों से बात नहीं करते प्रधानमंत्री: चिदंबरम

इस पुस्तक को लेकर उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार और भाजपा सांसद ने रविवार को गोयल की कटु आलोचना की.

शिवसेना सांसद संजय रावत ने तंज कसते हुए कहा, शाबाश भाजपा. उन्होंने कहा कि गोयल पहले भी दिल्ली में महाराष्ट्र सदन पर हमला कर चुके हैं और महाराष्ट्र तथा मराठी भाषी लोगों को गालियां दे चुके हैं.

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाजपा के राज्यसभा सदस्य छत्रपति सम्भाजी राजे ने पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्रपति शिवाजी महाराज से तुलना करने वाली किताब को लेकर छिड़े विवाद के बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने भी कहा कि मराठा योद्धा के वंशजों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें उनकी(शिवाजी की) तुलना मोदी से किया जाना पसंद है या नहीं.

राउत ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा को यह घोषणा करनी चाहिए कि उसका छत्रपति शिवाजी की तुलना मोदी से करने वाली किताब से कोई लेना-देना नहीं है.

राउत ने भाजपा के राज्यसभा सदस्य एवं शिवाजी के वंशज संभाजी राजे पर निशाना साधते हुए कहा, 'छत्रपति शिवाजी के वशंजों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें उनकी (शिवाजी) तुलना मोदी से किया जाना पसंद है या नहीं. इस किताब को लेकर छत्रपति शिवाजी के वशंजों को भाजपा से इस्तीफा दे देना चाहिए.'

संभाजी राजे ने भाजपा प्रमुख अमित शाह मांग की थी कि वे भाजपा के दिल्ली कार्यालय से प्रकाशित इस किताब पर तत्काल प्रतिबंध लगाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details