कोलकाता. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में रविवार की रात को चंदन साव नाम के एक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ता को गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात के बाद इलाके मे सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
बता दें कि यह घटना रविवार रात की है. जहां एक बीजेपी कार्यकर्ता को चुनाव के बाद हत्या कर दी जाती है. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. दूसरी तरफ इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में दबीश बढ़ा दी है.
बता दें कि बैरकपुर लोकसभा सीट के मतदान से पहले ही इस इलाके में हिंसा की घटना तेज हो गई थी. यह घटना अब भी जारी है.