दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल में BJP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या , सुरक्षाबल तैनात - भाजपा कार्यकर्ता चंदन साव की हत्या

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में जिले के भाटपाड़ा में एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है.

चंदन साव की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 27, 2019, 10:48 AM IST

Updated : May 27, 2019, 2:58 PM IST

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में रविवार की रात को चंदन साव नाम के एक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ता को गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात के बाद इलाके मे सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

चंदन साव की गोली मारकर हत्या.

बता दें कि यह घटना रविवार रात की है. जहां एक बीजेपी कार्यकर्ता को चुनाव के बाद हत्या कर दी जाती है. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. दूसरी तरफ इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में दबीश बढ़ा दी है.
बता दें कि बैरकपुर लोकसभा सीट के मतदान से पहले ही इस इलाके में हिंसा की घटना तेज हो गई थी. यह घटना अब भी जारी है.

पढ़ें:PM मोदी पहुंचे वाराणसी, जताएंगे मतदाताओं का आभार

हत्या की इस घटना के बाद 24 परगना में बीजेपी ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

Last Updated : May 27, 2019, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details