नीमकाथाना (सीकर): अपने उम्र को मात देते हुए राजस्थान के सीकर में एक बुजुर्ग महिला अपने गांव को संवारने का सपना देख रही है . बुजुर्ग महिला का नाम विद्या देवी है, जो कुछ दिन पहले छड़ी के सहारे गांव में घूम-घूमकर वोट मांगा था. शुक्रवार सुबह मतदान केंद्र पर वोट डाले गए. 55 साल पहले उनके पति स्व. मेजर शिवराम सिंह को ग्रामीणों ने निर्विरोध सरपंच बनाया था. वहीं उनके ससुर सूबेदार सेडूराम भी 20 साल सरपंच रहे थे. उनके पौत्र मोंटू कृष्णियां वार्ड 25 से जिला पार्षद हैं.
चुनावी दंगल में 97 साल की विद्या देवी
पुराना बास की विद्या देवी 97 साल की उम्र में सरपंच का चुनाव लड़ रही है. इस दौरान वो गांव की बुजुर्ग महिलाओं के पास बैठकर विकास का मॉडल बता रही है. स्वच्छता, स्वच्छ पानी एवं विधवा पेंशन जैसे मुद्दों पर विद्या देवी चुनाव मैदान में तोल ठोक रही है. इस दौरान उन्होंने बताया कि गांव के रास्ते साफ होने चाहिए, लोगों को पीने का पानी मिले, विधवा व बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन मिले. बता दें कि उनके पति स्व.मेजर शिवराम सिंह 55 साल पहले निर्विरोध सरपंच चुने गए थे.