दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : तबलीगी जमात में शामिल हुए हरियाणा के 94 लोग कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा के झज्जर में 94 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये सभी निजामुद्दीन मरकज से लौटे थे.सभी कोरोना पॉजिटिव जमातियों को झज्जर के नेशनल कैंसर संस्थान की आवसीय कॉलोनी में रखा गया है.

तबलीगी जमात
तबलीगी जमात

By

Published : Apr 3, 2020, 11:08 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 2:46 PM IST

झज्जर: निजामुद्दीन जमात से लौटे 120 में से 94 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक साथ हरियाणा में 94 मामले सामने आने के बाद हरियाणा में हड़कंप मच गया है. सभी कोरोना पॉजिटिव जमातियों को झज्जर के नेशनल कैंसर संस्थान की आवसीय कॉलोनी में रखा गया है. जिनके लिए हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

इस पूरे मामले में कोई भी खुलकर नही बोल रहा है. स्थानीय प्रशासन की अगर बात की जाए तो प्रशासन की तरफ से ड्यूटी मजिस्ट्रेट तो जरूर नियुक्त किए गए हैं, लेकिन कोई भी मीडिया के सामने आने को तैयार नहीं है. सूत्रों के मुताबिक निजामुदीन दिल्ली से जमात के 120 लोगों को यहां लाया गया था, जिनमें से 100 के सैंपल दिल्ली एम्स भेजे गए थे, जिनमें 94 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

सूत्रों की माने तो जमात के सभी लोग डॉक्टरों के साथ बतमीजी कर रहे हैं. इलाज में सहयोग तक नहीं कर रहे हैं. हालांकि विभाग की तरफ से इनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. खाने पीने से लेकर ठहरने की उचित व्यवस्था है. आज शाम तक 20 लोगो की रिपोर्ट आनी है, ये आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है.

Last Updated : Apr 3, 2020, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details