दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना का कहर : 93 वर्षों में पहली बार स्थगित हुई ऑस्कर सेरेमनी - ऑस्कर

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का असर हर जगह देखने को मिल रहा है. अब इसका प्रभाव मनोरंजन जगत भी पड़ रहा है. द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने फरवरी में होने वाली 93वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी को स्थगित कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

93rd Oscars postponed to April 25 2021
93वें ऑस्कर सेरेमनी

By

Published : Jun 16, 2020, 8:10 AM IST

लॉस एंजिल्स : दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण का असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ रहा है. द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने घोषणा की है कि 28 फरवरी, 2021 को निर्धारित की गई 93वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी को कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया है. अब यह समारोह 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित किया जाएगा.

बता दें कि 40 वर्षों में यह पहली बार है कि समारोह को पुनर्निर्धारित किया जा रहा है.

अकादमी अध्यक्ष डेविड रुबिन ने कहा कि सदियों से फिल्मों ने मुश्किल समय में लोगों को प्रेरणा और मनोरंजन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

उन्होंने एक बयान में यह भी कहा कि आने वाले ऑस्कर और हमारे नए म्यूजियम के खुलने से सिनेमा के माध्यम से दुनियाभर के फिल्म प्रेमियों को एकजुट होने के लिए एक ऐतिहासिक क्षण मिल जाएगा.

खबरों के मुताबिक, आखिरी बार 1981 में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की हत्या के मामले में ऑस्कर 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया था.

पढे़ं :भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक रतन लाल ने जीता विश्व खाद्य पुरस्कार 2020

एकेडमी ने यह भी घोषणा की कि गवर्नर्स अवार्ड्स गाला को भी स्थगित कर दिया गया है, लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई है.

उन्होंने बताया कि अब कोरोना के चलते नियमों में बदलाव किए गए हैं. यह सभी बदलाव हमेशा के लिए नहीं हैं, यह सिर्फ इस साल रिलीज हुई फिल्मों पर लागू होगा.

इतना ही नहीं एकेडमी ने यह भी बताया कि उसने कुछ कैटेगरीज को भी खत्म किया है. इस तरह से अब कुल कैटेगरी की संख्या घटाकर 23 रह गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details