नई दिल्ली: 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने 93 आतंकियों को मार गिराया है. सरकार की तरफ से राज्यसभा में यह जानकारी दी गई.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा में बताया कि साल 2018 की तुलना में इस साल के पहले 6 माह में आतंकी गतिविधियां कम 28 प्रतिशत तक कम हुई हैं. उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने अभी तक 93 आतंकियों को मार गिराया है.
वहीं, पुलवामा हमले की जांच की जानकारी देते हुए रेड्डी ने बताया कि एनआईए ने हमले के साजिशकर्ता, आत्मघाती हमलावर और वाहन देने वाले की पहचान कर ली है. साथ ही साजिशकर्ता और वाहन देने वाले आरोपी को भी मार गिराया गया है.