दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : 91 लोकसभा, विधानसभा प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित - odisha

ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी होने है. एक रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव में खड़े प्रत्याशियों में से 91 ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 17, 2019, 9:50 AM IST

Updated : Apr 17, 2019, 10:02 AM IST

भुवनेश्वर : राज्य में दूसरे चरण में पांच लोकसभा और 35 विधानसभा सीटों पर खड़े कुल 279 उम्मीदवारों में से 91 ने अपने हलफनामे में उनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित होने की जानकारी दी है. दूसरे चरण में मतदान 18 अप्रैल को हैं.

ओडिशा इलेक्शन वॉच ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. लोकसभा के 35 प्रत्याशियों में से सात और विधानसभा के 244 प्रत्याशियों में से 84 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले लंबित होने की जानकारी दी है.

ओडिशा इलेक्शन वॉच, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) का ही हिस्सा है जो देश में चुनाव सुधार के लिए काम करने वाला संगठन है.

पढ़ेंः भुवनेश्वर में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

ओडिशा इलेक्शन वॉच के समन्वयक रंजन मोहंती ने कहा कि लोकसभा के 35 प्रत्याशियों में से सात यानी 20 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि इसमें से पांच यानी 14 प्रतिशत के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इसी तरह विधानसभा के 244 प्रत्याशियों में से 84 यानी 35 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले और इनमें से 68 यानी 28 प्रतिशत के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

मोहंती ने बताया कि जिन मामलों में पांच साल से ज्यादा की सजा हो सकती है उन्हें गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा गया है.

आपराधिक पृष्ठभूमि वाले विधानसभा प्रत्याशियों में से 21 भाजपा, 17 कांग्रेस, 13 बीजद और 4 बसपा से हैं। इसमें भाजपा के 18, कांग्रेस के 10, बीजद के 11 और बसपा के 4 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Apr 17, 2019, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details