मुजफ्फरपुर: जिले के कथैया थाना क्षेत्र के बही नदी में नहाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. यहां नहाने के दौरान नौ युवक डूब गए. इनमें से पांच बचाए गए हैं और चार अभी भी लापता हैं.
बिहार के मोतिहारी में डूबे 9 युवक, चार लोग लापता - एनडीआरएफ
मोतीपुर प्रखंड के कथैया थाना के ठीकहा स्थित बही नदी में 9 युवक डूब गए. मछुआरों की मदद से पांच को बचाया गया बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. पढ़िए पूरी खबर
मछुआरों की मदद से पांच को बचाया गया
मोतीपुर प्रखंड के कथैया थाना के ठीकहा स्थित बही नदी में ये सभी नहाने गए. नदी में नहाने गए नौ युवक पहले तो नदी की तेज धारा में बहने लगे और फिर सभी डूबने लगे. वहीं पास में मछली पकड़ रहे कुछ मछुआरों की मदद से इनमें से पांच को सुरक्षित निकाल लिया गया. जबकि अभी भी चार युवकों की तलाश जारी है.
एनडीआरएफ की टीम कर रही है खोज
मामले की जानकारी मिलते ही मोतीपुर के बीडीओ और सीओ घटनास्थल पहुंचे. लापता चारों युवकों की तलाश स्थानीय गोताखोर से करवाई जा रही है. लापता युवकों में इश्तेयाक, अशफाक, इरफान और शिवचन्द पासवान शामिल हैं. युवकों की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.