हुबली (कर्नाटक): हुबली की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय ड्राइंग प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है. ड्राइंग का विषय विभिन्न स्तरों पर लोगों पर हो रहा कोविड प्रभाव था. इस प्रतियोगिता में वाणिज्यिक शहर यानी हुबली की लड़की अर्ना ने जीत का परचम लहराया.
क्रिएटिव स्टोरीज सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जहां कोविड19 के कारण लोगों का जीवन सचमुच सड़क पर आ गया है, वहीं कोविड गरीब और समृद्ध जीवन शैली को कैसे प्रभावित करता है, वास्तव में इस प्रतियोगिता में उस तस्वीर को उकेरना था.