राजसमंद: राजस्तान के राजसमंदजिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर देसूरी की नाल में पंजाब मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां देसूरी की तरफ से आ रहा केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित हो कर पलट गया. जिसके नीचे सामने से आ रही कार के दबने से कार सवार तीन बच्चों, दो महिला सहित नौ लोगों की मौत हो गई.
बता दें कि कार सवार लोग रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहे थे. वहीं चारभुजा से देसूरी की तरफ जा रहा टैंकर देसूरी की नाल की ढलान उतारते वक्त बेकाबू होकर सामने से आ रही कार के ऊपर पलट गया. हादसे के बाद टैंकर में भरा केमिकल सड़क पर फैल गया. जहां सामने से आ रहा बाइक सवार भी टैंकर की चपेट में आ गया लेकिन बाइक सवार को ज्यादा चोट नहीं आई.
दुर्घटना की सूचना के बाद कुंभलगढ़ डीएसपी नरपत सिंह चारभुजा थाना प्रभारी भगत सिंह केलवा और थाना प्रभारी भगवानलाल पुलिस जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे.