इम्फाल : मणिपुर में सियासी संकट पैदा हो गया है. राज्य की भाजपा नीत सरकार को कुर्सी बचाना चुनौती हो रहा है. नौ विधायकों ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है, जिससे सरकार अल्पमत में आ गई है.
ताजा घटनाक्रम में मणिपुर भाजपा के तीन विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार विधायक, एक निर्दलीय विधायक और एक टीएमसी विधायक ने राज्य की एन बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया है.
भाजपा के तीन विधायक टी थांगजलम हाओकिप, सैमुअल जिंदाई और एस सुबाशचंद्र ने विधानसभा व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
इससे पहले बुधवार को उपमुख्यमंत्री वाई जयकुमार सिंह समेत नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के चार मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफा दे दिया था. सिंह के अलावा जनजातीय और पर्वतीय क्षेत्र विकास मंत्री एन काइशी, युवा मामले एवं खेल मंत्री लेतपाओ हाओकिप और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एल जयंत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा.