खगड़िया: जिले के मानसी थाना क्षेत्र में एकनिया दियरा के पास गंडक नदी में तेज आंधी और बारिश के कारण एक नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 9 लोगों के शव को नदी से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है. मृतक में तीन महिला और दो बच्चे शामिल हैं. मरने वाले दोनों बच्चे सोनबर्षा गांव के दो टीकारामपुर और एक महिला एकनिया के रहने वाले थे.
अभी भी इस घटना में लापता लोगों की खोजबीन एसडीआरएफ की टीम कर रही है. नाव हादसा में 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं. नाव पर सवार सभी लोग अलग-अलग गांव के थे. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं कई लोग अभी भी घाट पर अपने परिजनों की खोज में इंतजार कर रहे हैं.