दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: सात सीटों पर दिल्ली में कुल 164 उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत - news in hindi

दिल्ली की सात सीटों पर अब कुल 164 उम्मीदवार रह गए हैं. अधिकतर प्रत्याशी क्षेत्रीय दलों से हैं या निर्दलीय हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 27, 2019, 2:26 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 3:03 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सात संसदीय क्षेत्रों के लिए चुनावी मैदान में उतरे 173 उम्मीदवारों में से 9 ने अपना नाम वापस ले लिया है. इनमें से पांच प्रत्याशी निर्दलीय है और 4 प्रत्याशी राजनीतिक दलों से हैं.

गौरतलब है कि आगामी 12 मई को दिल्ली में मतदान होना है जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इस संबंध में नाम वापस लेने के लिए आज का दिन निर्धारित किया गया था जिसके चलते नौ उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा की सात सीटों पर अब 164 उम्मीदवार रह गए हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सात-सात प्रत्याशी हैं.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की सात सीटों में से नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से 27 और चांदनी चौक से 26 उम्मीदवार मैदान में हैं.
इन दोनों सीटों से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है.

उत्तरी पूर्वी दिल्ली से दो, पूर्वी दिल्ली से एक, उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली से दो, पश्चिमी दिल्ली से एक और दक्षिणी दिल्ली से तीन उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिया है. सात सीटों पर जारी चुनाव प्रचार आगामी 10 मई (मतदान से 48 घंटे पूर्व) तक जारी रहेगा.

दिल्ली के सातों संसदीय क्षेत्रों में उम्मीदवारों की संख्या :

  1. चांदनी चौक- 26
  2. उत्तरी -पूर्वी दिल्ली- 24
  3. पूर्वी दिल्ली- 26
  4. नई दिल्ली- 27
  5. उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली- 11
  6. पश्चिमी दिल्ली- 23
  7. दक्षिणी दिल्ली- 27
Last Updated : Apr 27, 2019, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details