चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रविवार को कहा कि राज्य में सामने आए कोरोना वायरस के 86 फीसदी मरीजों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि महामारी को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन और अन्य उपायों से इसे काफी हद तक रोकने में कामयाबी मिली.
कोरोना के हालात से निबटने के लिए फरवरी से उठाए गए विभिन्न कदमों का ब्यौरा देने के लिए जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना की मृत्यु दर देश के अन्य राज्यों के अलावा कुछ अन्य देशों से भी कम रही.
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी सबसे बेहतर रही.