दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में कोराना के 86 फीसदी मामले बिना लक्षण वाले : पलानीस्वामी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की दर सबसे बेहतर है. राज्य में अब तक 16,000 हजार मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में मृतक दर अन्य राज्यों की तुलना बहुत कम है. पढ़ें पूरी खबर...

tamil nadu cm
पलानीस्वामी

By

Published : Jun 8, 2020, 2:28 AM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रविवार को कहा कि राज्य में सामने आए कोरोना वायरस के 86 फीसदी मरीजों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि महामारी को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन और अन्य उपायों से इसे काफी हद तक रोकने में कामयाबी मिली.

कोरोना के हालात से निबटने के लिए फरवरी से उठाए गए विभिन्न कदमों का ब्यौरा देने के लिए जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना की मृत्यु दर देश के अन्य राज्यों के अलावा कुछ अन्य देशों से भी कम रही.

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी सबसे बेहतर रही.

पलानीस्वामी ने कहा, 'जबकि महामारी ने राज्य की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया, इसे रास्ते पर वापस लाने के लिए कई उपाय किए गए, इसके फलस्वरूप कुछ नए निवेश भी आकर्षित हुए.'

तमिलनाडु में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 30,152 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 251 मरीजों की मौत हुई और 16,000 से अधिक स्वस्थ हो चुके हैं.

पढ़ें : गुजरात : कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में पहले स्थान पर पहुंचा अहमदाबाद

मुख्यमंत्री ने कहा, 'इन परीक्षणों के बाद हमें पता चला कि कोरोना वायरस से प्रभावित 86 फीसदी मरीजों में कोई लक्षण नहीं थे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details