दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीएसएफ के 85 और जवान कोरोना संक्रमित, कुल 154 कर्मी पॉजटिव - corona positive in bsf

सीमा सुरक्षा बल के 85 और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब तक इस महामारी की चपेट में बीएसएफ के 154 जवान आ चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : May 6, 2020, 5:33 PM IST

नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के और 85 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. इस आंकड़े के साथ अब तक बल के 154 कर्मी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. बल के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

राजस्थान के जोधपुर से बीएसएफ के 31 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एम्स ने इन सभी जवानों के पॉजिटिव होने की पुष्टि भी कर दी है. यह सभी जवान जोधपुर स्थित बीएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर में थे.

154 में से 60 से अधिक ऐसे जवान हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी के जामिया एवं चांदनी महल इलाके में कानून व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात किए गए थे. छह वह जवान हैं, जो पश्चिम बंगाल में कोविड-19 को नियंत्रण में लाने के लिए किए गए उपायों का जायजा लेने वहां गई अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल की एस्कार्ट टीम में थे.

कम से कम 37 संक्रमित कर्मी त्रिपुरा सीमाई क्षेत्र से हैं.

कुल 85 नए मामले सामने आए हैं. बल के प्रवक्ता के अनुसार यह 85 जवान जरूरी एवं अन्य ड्यूटी पर थे.

पढ़ें :हिजबुल कमांडर रियाज समेत चार आतंकी ढेर, लोगों का सुरक्षाबलों पर पथराव

बीएसएफ में करीब ढाई लाख कर्मी हैं. इस बल पर पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती भारत की सीमा की सुरक्षा का जिम्मा है.

प्रवक्ता के अनुसार बल के मुख्यालय के दो तलों को दो दिन पहले सील कर दिया गया था, लेकिन बुधवार से वहां कामकाज बहाल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details