दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मलेशिया भागने की कोशिश में पकड़े गए तबलीगी जमात के आठ सदस्य - Tablighi Jamaat members

तबलीगी जमात से जुड़े आठ सदस्य इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़े गए हैं. यह सभी मलेशिया के हैं और राहत सामग्री लेकर मलेशिया जा रही फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे.

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

By

Published : Apr 5, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 6:13 PM IST

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है.पकड़े गये सभी आठ लोग मलेशिया के मूल निवासीहैं. इन सभी का संबंध तबलीगी जमात से है. यह लोग चुपचाप अपने देश भागने की तैयारी में थे. सभी लोग राहत सामग्री लेकर मलेशिया जा रही फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इमिग्रेशन अधिकारियों ने इन्हें ट्रेस कर पकड़ लिया.

दिल्ली पुलिस अपराध शाखा सूत्रों के मुताबिक, इन सबसे पूछताछ के बाद फिलहाल कोरोना संक्रमण जांच के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है.

आपकों बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात का कार्यक्रम पिछले महीने हुआ था, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे. जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में भारत के अलावा 16 अन्य देशों के नागरिक भी शामिल हुए थे. इनमें बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़े के अनुसार में देश में अब तक एक हजार से अधिक जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और कुल मामलों में करीब 30 फीसदी इनकी हिस्सेदारी है.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम निजामुद्दीन मरकज पहुंची और केस की जांच में जुटी है. एक अप्रैल को यहां से करीब 23 सौ से अधिक लोगों को निकाला गया था. तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

नेपाल से आए तबलीगी जमात के 12 जमातियों पर शनिवार को केस दर्ज किया गया. इन्हें यहां एक मस्जिद में क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन ये लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए गए.

गृह मंत्रालय ने निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल विदेशी नगारिकों का पर्यटन वीजा रद कर दिया है. गृह मंत्रालय 960 विदेशी नागरिकों को काली सूची में डालते हुए जमात से संबंधित गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर उनका पर्यटन वीजा रद करने का फैसला किया है.

Last Updated : Apr 5, 2020, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details