दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : कोविड अस्पताल में बदमाश ने पी शराब, आठ पुलिसकर्मी निलंबित - झारखंड कोविड अस्पताल

झारखंड के धनबाद के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव कैदी के शराब पीने की तस्वीर सामने आई थी और उसके हाथ में हथकड़ी लटकी हुई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने काम के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

शराब पीने की घटना
शराब पीने की घटना

By

Published : Aug 24, 2020, 11:18 AM IST

रांची :धनबाद के कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में एक कोरोना संक्रमित कैदी के शराब पीने की घटना सामने आई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर संटु गुप्ता और छोटू गुप्ता पर सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

कैदी के पास मौजूद आपत्तिजनक सामान की जांच नहीं करने और अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के लिए उपायुुक्त ने एएसआई सुरेंद्र राम, आरक्षी भागी उरांव, चौकीदार भीम कर्माकर और सेंट्रल हॉस्पिटल की सुरक्षा में तैनात हवलदार ओम प्रकाश मिश्रा, सिपाही कुलदीप उरांव, गुलाब चौधरी, भोला उरांव और दुखराज उरांव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

उनके विरुद्ध डिपार्टमेंटल इंक्वॉयरी करने और इंक्वॉयरी के पश्चात कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया है.

बता दें कि कोविड-19 अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव कैदी की चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें अभियुक्त के हाथ में हथकड़ी लटकी हुई है और वह शराब पी रहा है साथ में खाना भी खा रहा है, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. उपायुक्त ने घटना के दिन कोविड-19 अस्पताल में ड्यूटी पर उपस्थित डॉ संजय कुमार मिश्रा, सिस्टर किरण कुमारी और शारदा कुमारी, वार्ड ब्वॉय शंकर से स्पष्टीकरण पूछने और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश बीसीसीएल प्रबंधन को दिया है.

उपायुक्त ने कहा कि इस घटना में सभी आरक्षी जिनकी ओर से कैदियों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल की सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं जवान जिनकी ओर से आगंतुकों के प्रवेश के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया, उनकी भूमिका की जांच के लिए एक टीम गठित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details