लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश मामले में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. महिलाओं की शिकायत न सुनने के मामले में अमेठी के जामो थाना के इंस्पेक्टर रतन सिंह, बीट दारोगा और दो सिपाहियों को निलंबित किया गया है. वहीं, विधानसभा क्षेत्र के एसआई विजय कुमार, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत, महिला कांस्टेबल वंदना और यशोदा को भी निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस का कहना है कि राजनितिक साजिश के तहत महिलाओं को आत्मदाह करने के लिए उकसाया गया था, जिसमें कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अनूप पटेल और एआईएमआईएम के नेता कादिर खान शामिल हैं.
अमेठी पुलिस से न्याय न मिलने पर शुक्रवार को अमेठी जिले की दो महिलाओं ने लखनऊ में विधानसभा के सामने आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की थी. दोनों सिविल अस्पताल में भर्ती हैं, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.