बेंगलुरु :कर्नाटक के रायचूर में सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं और महिलाओं के लिए प्रसव जैसे आपातकालीन मामलों की देखभाल के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा शुरू की है. कर्नाटक राज्य में 108 एम्बुलेंस सेवा शुरू करने के बाद ज्यादातर गर्भवती महिलाओं ने एम्बुलेंस में बच्चों को जन्म दिया है. राज्य में लगभग 750 आपातकालीन एम्बुलेंस काम कर रही हैं.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्टों के अनुसार कर्नाटक राज्य में एम्बुलेंस स्टाफ ने जनवरी से सितंबर तक एम्बुलेंस में 635 डिलीवरी की है. रायचूर जिले ने एम्बुलेंस में 81 डिलीवरी कराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, इसके अलावा, एम्बुलेंस में 76 डेलीवरी कराकर कलबुर्गी जिला दूसरे स्थान पर है. बेल्लारी 54, बेलागवी 59, विजयपुरा 64. उत्तरा कन्नड़ 33 और बेंगलुरु सिटी 11 एम्बुलेंस में डिलीवरी हुई है.