दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : 75 वर्ष की उम्र में 650 किमी साइकिल चलाकर पहुंचे घर - 650 किमी साइकिल चलाकर पहुंचे घर

कोरोना संकट के दौरान एक 75 वर्षीय वृद्ध ने अपने घर पहुंचने के लिए 650 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय की. यह दूरी उन्होंने सिर्फ पांच दिनों में तय की. उन्होंने बताया कि उन्हें रास्त में कोई समस्या भी नहीं हुई. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
साइकिल पर सवार बुजुर्ग

By

Published : Jul 21, 2020, 7:54 PM IST

चेन्नई : कोरोना संकट के दौरान लोग महानगरों से अपने गृहनगर पलायन कर रहे हैं. इस लॉकडाउन में अनेक कामगारों ने पैदल हजारों किलोमीटर की दूरी तय की तो न जाने कितने लोग साइकिल सहित साधनों से अपने घर पहुंचे. इसी क्रम में तमिलनाडु में एक 75 वर्षीय वृद्ध पांडियन 650 किलोमीटर साइकिल चलाकर अपने घर पहुंचे. उन्होंने यह दूरी सिर्फ पांच दिनों में तय कर ली.

पांडियन ने चेन्नई में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अपने घर लौटने का निर्णय किया. इसके बाद उन्होंने साइकिल से चेन्नई से तिरुनेलवेली की दूरी पांच दिनों में तय कर डाली. बता दें कि चेन्नई से तिरुनेलवेली जिले में स्थित उनके घर की दूरी 650 किलोमीटर है.

75 वर्षीय वृद्ध ने पांच दिनों में साइकिल से तय किया 650 किलोमीटर का सफर.

पांडियन ने बताया कि अपने पोते की साइकिल लेकर वह गत 24 जून को परिवार को बिना बताए ही अपने घर के लिए निकल पड़े और 29 जून को अपने पैतृक घर पहुंच गए.

पढ़ें: एलएसी पर होगी सटीक निगरानी, सेना को डीआरडीओ से मिला 'भारत' ड्रोन

उन्होंने बताया, 'मुझे इस दौरान कोई समस्या नहीं हुई. सूर्यास्त के बाद मैं सड़क के किनारे रहता था और रातभर आराम करता था. इसके बाद मैं सुबह ही अपनी यात्रा शुरू कर देता था. कई लोगों ने इस दौरान मेरी मदद भी की.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details