चेन्नई : कोरोना संकट के दौरान लोग महानगरों से अपने गृहनगर पलायन कर रहे हैं. इस लॉकडाउन में अनेक कामगारों ने पैदल हजारों किलोमीटर की दूरी तय की तो न जाने कितने लोग साइकिल सहित साधनों से अपने घर पहुंचे. इसी क्रम में तमिलनाडु में एक 75 वर्षीय वृद्ध पांडियन 650 किलोमीटर साइकिल चलाकर अपने घर पहुंचे. उन्होंने यह दूरी सिर्फ पांच दिनों में तय कर ली.
पांडियन ने चेन्नई में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अपने घर लौटने का निर्णय किया. इसके बाद उन्होंने साइकिल से चेन्नई से तिरुनेलवेली की दूरी पांच दिनों में तय कर डाली. बता दें कि चेन्नई से तिरुनेलवेली जिले में स्थित उनके घर की दूरी 650 किलोमीटर है.