अमृतसर : दुनिया में लाखों लोग कोरोना संकट से जूझ रहे हैं. वहीं इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव बुजुर्गों पर देखा जा रहा है. इसी कड़ी में अमृतसर की रहने वाली 75 वर्षीय शकुंतला देवी योगासन कर नौजवानों को मात दे रही हैं. जिन योग आसनों को करने में किसी के भी पसीने छूट जाते है. ऐसे कठिन योगासन शकुंतला देवी के बाएं हाथों का खेल बन गई है. इन बुजुर्ग महिला को इनके काम की वजह से योग माता के नाम से जाना जाता है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शकुंतला देवी ने बताया कि 60 साल की उम्र में वह कई बीमारियों से पीड़ित थीं. उन्होंने टीवी देखने के बाद योग करना शुरू किया और उनकी बीमारी धीरे-धीरे सुधरने लगी. तब से उसने योग आसन करके खुद को फिट रखा और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया. वह 12 साल से योग का अभ्यास कर रही है और वह अब घर पर ही मुफ्त योग सिखाती है.