गुंटुरः आंध्र प्रदेश के गुंटुर में एक निजी अस्पताल में गुरुवार को 74 वर्षीय महिला ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया. डाक्टरों का मानना है कि यह एक नया विश्व रिकार्ड हो सकता है.
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सनककयला अरुणा और डॉक्टर उमाशंकर की देख रेख में ई मंगयम्मा का ऑपरेशन किया गया.
विश्व रिकॉर्ड बना सकती हैं जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली यह महिला डॉक्टर उमाशंकर ने बताया कि आपरेशन के जरिए 74 वर्षीय ई मंगयम्मा ने दोनो बच्चियों को जन्म दिया. आपरेशन सफलता पूर्वक पूरा हो गया. दोनों बच्चियों का वजन दो-दो किलो है और दोनो स्वस्थ हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) के जरिए यह संभव हो पाया है.
पढ़ें-छत्तीसगढ़: नशे के आदी थे बच्चे, गुल्लक वाली टीचर ने लगवा दी बचत की लत
उन्होंने आगे बताया कि मंगयम्मा पिछले साल आईवीएफ के जरिए बच्चे को जन्म देने कि इच्छा लेकर हमारे पास आईं थी. जांच के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कर दिया गया और प्रकिया शुरू की गई. जनवरी माह में उन्होंने पहले ही प्रयास में कंसीव कर लिया था. सनककयला अरुणा की ही देखरेख में सी-सेक्शन किया गया. मंगयम्मा को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है.
मंगयम्मा पूर्वी गोदावरी जिले की रहने वाली हैं. 1962 में एक किसान राजाराव से शादी के बाद 57 साल से वह निसंतान थी.
इससे पहले 70 वर्षीय दलजिंदर कौर के पास सबसे ज्यादा उम्र में बच्चे को जन्म देने का रिकार्ड था. उन्होंने आईवीएफ प्रक्रिया के जरिए 2016 में एक बच्चे को जन्म दिया था.