नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में बहुप्रतीक्षित आम बजट 2021-2022 पेश किया. संसद का बजट सत्र चल रहा है और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वित्त मंत्री ने लोक सभा में की कार्यवाही शुरू होने के बाद भारत की आर्थिक योजनाओं को संसद के पटल पर रखा.
निर्मला सीतारमण ने विनिवेश का बजट पेश किया विनिवेश के बजट की प्रमुख बातें :-
- बीमा क्षेत्र में एफडीआई 49 फीसदी से बढ़कर 74 फीसदी हो गई है.
- गोल्ड एक्सचेंज की शुरुआत
- सौर ऊर्जा कॉरपोरेशन के लिए 1000 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है.
- डूबे कर्ज पर बनेगी मैनेजनेंट कंपनी
- सरकारी बैक के लिए 2000 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है.
- एआई मशीन लर्निंग को बढ़ावा दिया जाएगा.
- विनिवेश में आएगी तेजी.
- लाएंगे कानून में संशोधन.
- अगले साल कई पीएसयू में होगा विनिवेश.