रामेश्वरमःतमिलनाडु के रामेश्वरम शहर के एक बुजुर्ग गणपति मुरुगेसन इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल पेशे से राजमिस्त्री व 70 वर्षीय गणपति मुरुगेसन प्राचीन मार्शल आर्ट 'सिलंबम' का प्रतिदिन प्रशिक्षण दे रहे हैं.
तमिलनाडु में 70 वर्षीय बुजुर्ग बच्चों को सिखा रहे मार्शल आर्ट - Elderly is giving martial art traning in Tamilnadu
तमिलनाडु के रामेश्वरम में 70 वर्षीय गणपति मुरुगेसन बच्चों को प्राचीन मार्शल आर्ट 'सिलंबम' का प्रशिक्षण दे रहे हैं. हालांकि पेशे से वे राजमिस्त्री हैं.
मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग
गणपति मुरुगेसन 70 साल की उम्र में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की चाहत रखते हैं. उन्हें प्राचीन मार्शल आर्ट का अच्छा ज्ञान है और वे इसे बच्चों तक पहुंचाना चाहते हैं.
वे 200 बच्चों को मुफ्त में प्रशिक्षण देते हैं. वे कहते हैं कि मैं एक राजमिस्त्री के रूप में रोजाना 800 रुपये कमाता हूं और सुबह और शाम को कक्षाएं लेने की कोशिश करता हूं. मुरुगेसन के इस कार्य को काफी सराहना मिल रही है.