अल्मोड़ा : लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने कसार देवी इलाके में होम स्टे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. अल्मोड़ा के कसार देवी में दर्जनों होम स्टे हैं. 22 मार्च को लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक कसार देवी के कई होम स्टे में रुके हुए हैं.
लेकिन कई होम स्टे मालिकों ने यह जानकारी छुपाई. इसके बाद प्रशासन ने दो होम स्टे मालिकों का 10-10 हजार रुपये का चालान किया है और कई होम स्टे मालिकों को नोटिस दिया है.
ये भी पढ़ें:LOCKDOWN: उत्तराखंड में फंसे हैं 1284 विदेशी सैलानी, हो रही स्क्रीनिंग
अल्मोड़ा के पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे के मुताबिक कसार देवी क्षेत्र में ही 70 से अधिक विदेशी अब भी रुके हुए हैं. कुछ होमस्टे मालिकों ने फॉर्म-सी तो भरे हैं, लेकिन अपनी पर्यटक पंजीकरण पंजिका में पर्यटकों को दर्शाया तक नहीं है. इसके बाद दो होम स्टे मालिकों का 10-10 हजार रुपये का चालान किया गया है.
लंबे समय से कसारदेवी क्षेत्र में रह रहे विदेशियों में कुछ पर्यटक तो अपने घर चले गए हैं, लेकिन अब भी अधिकतर पर्यटक भारत में ही रहना चाहते है. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण बिलकुल भी नहीं है, जिस कारण पर्यटक अपने आप को सुरक्षित मान रहे हैं.