पंचकूला :गाय को लेकर देश और प्रदेश में खूब राजनीतिक रोटियां सेंकी जाती हैं. कुछ सियासी दलों के लिए गाय चुनाव जीत का एक अहम मुद्दा है. हरियाणा सरकार भी गाय की सुरक्षा को लेकर खूब राजनीति करती है.
गाय और गोवंश की रक्षा के लिए गौ रक्षक दल भी बनाए गए हैं. जो गोवंशों की तस्करी को रोकते हैं. गौकशी को रोकने के लिए मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने कानून भी बनाए हैं, लेकिन कानून बनने से जमीनी हालात बदल जाते, तो पंचकूला से ऐसी तस्वीर सामने नहीं आती.
दरअसल, पंचकूला के माता मनसा देवी गौशाला में पिछले 24 घंटों के अंदर 70 से ज्यादा गायों की मौत का मामला सामने आया है. वहीं करीब 30 से ज्यादा गाय घायल बताई जा रही हैं. कुल कितने गायों की मौत हुई है. इसकी फिलहाल अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.