नई दिल्ली: संसद के दोनों ही सदनों की कार्यवाही जारी है. देश से जुड़े कई अहम मुद्दे संसद में उठाए जा रहे हैं. बस छूट गया है तो एक मूद्दा, जिसे 7 साल की बच्ची ने संसद के बाहर खड़े होकर उठाया . यह मुद्दा है जलवायु परिवर्तन का.
लिकप्रिया कांगुजाम ने ANI से की बात. बच्ची का नाम लिकप्रिया कांगुजाम हैं. वह शुक्रवार संसद के बाहर प्लेकार्ड हाथ में लिए खड़ी रही. इस प्लेकार्ड पर पीएम मोदी का ध्यान केंद्रित करने के लिए संदेश लिखा हुआ था.
प्लेकार्ड पर लिखा था, 'प्रिय मोदी जी और सभी सांसद, जलवायु परिवर्तन पर एक कानून बनाए और हमारे भविष्य को सुरक्षित रखें.'
पीएम का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए खड़ी इस बच्ची ने कहा कि मैं पीएम मोदी और सभी सांसदों से अनुरोध करती हूं कि वे जलवायु परिवर्तन पर कानून जल्द से जल्द बनाए और हमारे भविष्य को बचाएं. लगातार समुद्र का जल स्तर बढ़ रहा है और हमारी पृथ्वी गर्म होती जा रही है. अब समय है कुछ करने का.
दरअसल, केंद्र सरकार भी पर्यावरण को लेकर काफी सजग नजर आ रही है. बीते दिनों ही पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सेल्फी विद सैपलिंग मुहीम चलाई थी. साथ ही सभी को इसके लिए सरकार जागरुक भी कर रही है.
पढ़ें:ममता ने पार्टी नेताओं से कहा, भ्रष्टाचार से दूर रहें या जेल जाने के लिए तैयार रहें
बता दें, नई सरकार बनने के बाद संसद के दोनों सदन की कार्यवाही जारी है और 26 जून तक जारी रहेगी. बीते दिन काफी हंगामें के बीच तीन तलाक पर बिल पेश किया गया, जिसका 186 सांसदों ने समर्थन किया और 74 ने इसका विरोध किया. आने वाले दिनों में कई अहम मुद्दे उठाए जाएंगे.