दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वड़ोदरा में होटल में सीवर साफ करने के दौरान दम घुटने से सात लोगों की मौत - workers died in Gujarat

गुजरात के वड़ोदरा में सेप्टिक टैंक साफ करते वक्त दम घुटने से 7 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में मारे गए लोगों में तीन होटल कर्मचारी भी शामिल हैं.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jun 15, 2019, 1:23 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 1:57 PM IST

वड़ोदरा:गुजरात के वड़ोदरा जिले में एक होटल में सीवर साफ करने के दौरान दम घुटने से चार सफाईकर्मियों सहित सात लोगों की शनिवार को मौत हो गई.

घटनास्थल का वीडियो

अधिकारियों ने बताया कि वड़ोदरा शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर डभोई तहसील के फर्तिकुई गांव में स्थित एक होटल में यह हादसा हुआ.

हादसे में मारे गए लोगों में तीन होटल कर्मचारी भी शामिल हैं.

जिलाधिकारी किरण झावेरी ने कहा, 'जब एक सफाईकर्मी मेनहोल से बाहर नहीं आया तो अन्य उसे देखने अंदर गए. सभी की दम घुटने से मौत हो गई.'

पढ़ें- शराब लाने में हुई देर, तो पीट-पीट कर मार डाला पत्नी को

जिलाधिकारी किरण झावेरी ने कहा, 'जब एक सफाईकर्मी मेनहोल से बाहर नहीं आया तो अन्य उसे देखने अंदर गए. सभी की दम घुटने से मौत हो गई.'

Last Updated : Jun 15, 2019, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details