जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के छठे चरण में 51.51 प्रतिशत मतदान हुआ.
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : छठे चरण में हुआ 51.51 प्रतिशत मतदान - 245 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
20:12 December 13
डीडीसी के छठे चरण में हुआ 51.51 प्रतिशत मतदान
15:08 December 13
छठे चरण का मतदान समाप्त
13:53 December 13
दोपहर 1 बजे तक 42.79 फीसदी मतदान
सुबह 11 बजे तक 26.11 फीसदी मतदान
11:55 December 13
बंदीपोरा में मतदान
बंदीपोरा में मतदान
10:14 December 13
उधमपुर में मतदान
उधमपुर में जिला विकास परिषद चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान हो रहा है. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, 'सुबह-सुबह लोग कतार में लगे हुए हैं, लोगों में उत्साह देख कर काफी अच्छा लग रहा है.'
10:11 December 13
सुबह नौ बजे तक 8.98 फीसदी मतदान
08:31 December 13
मतदाताओं की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
डोडा में जिला विकास परिषद चुनाव के छठे चरण के मतदान हो रहे हैं, मतदान करने आ रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
07:16 December 13
डीडीसी चुनाव लाइव अपडेट
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के छठे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस चरण के तहत जम्मू में 17 और कश्मीर घाटी में 14 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है.
इस चरण में 245 उम्मीदवार मैदान में हैं. उनमें 145 पुरुष और 100 महिलाएं हैं. कश्मीर संभाग में 124 और जम्मू संभाग में 121 उम्मीदवार हैं.
3,57,869 महिलाओं सहित कुल 7,48,301 मतदाता इस चरण में मतदान कर सकेंगे. इसके लिए कश्मीर संभाग में 1,208 और जम्मू में 863 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
आठ चरण में हो रहे डीडीसी चुनाव के पहले चरण के तहत 28 नवंबर को मतदान कराया गया था और अब तक 20 जिलों के कुल 280 निर्वाचन क्षेत्रों में से 190 क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है.
पहले चरण के तहत 28 नवंबर को सबसे अधिक 51.76 प्रतिशत मतदान हुआ था और उसके बाद एक, चार, सात और 10 दिसंबर को क्रमश: 48.62 प्रतिशत, 50.53 प्रतिशत, 50.08 प्रतिशत और 51.20 प्रतिशत मतदान हुआ.
डीडीसी चुनावों के साथ ही पंचायतों के लिए उपचुनाव भी हो रहे हैं. पिछले साल जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद यह प्रथम लोकतांत्रिक कवायद है.
डीडीसी चुनाव के लिए मतगणना 22 दिसंबर को होगी.