नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए शासकीय सेवाएं की लोगों तक पहुंच की प्रणाली और योजनाओं के क्रियान्वयन को बेहतर बनाने की जरूरत बताई.
भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) की आमसभा की 66वीं वार्षिक बैठक की वीडियो कॉन्फ्रेंस से अध्यक्षता करते हुए उपराष्ट्रपति ने सेवाएं देने, न्याय प्रदान करने में और जनता की जरूरतों पर शासन की ओर से कार्य-प्रक्रिया के तरीके में बदलाव की जरूरत बताई.
भारतीय लोक प्रशासन संस्थान की आमसभा की 66वीं वार्षिक बैठक में वेंकैया नायडू ने कहा कि आज भारत इस बदलाव की ओर निहार रहा है. नायडू ने कहा कि सरकार लोगों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने और भारत के विकास को गति प्रदान करने के लिहाज से नीतियां बना रही है और कार्यक्रम तैयार कर रही है.