ललितपुर :उत्तर प्रदेश के ललितपुर में अमानवीय घटना सामने आई है, जहां एक 65 वर्षीय दलित व्यक्ति को कथित तौर पर पीटा गया और मूत्र पीने पर मजबूर किया गया. बता दें कि पीड़ित परिवार ने एक सप्ताह पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी शख्स वृद्ध व्यक्ति और उसके बेटे को समझौता कर शिकायत वापस लेने के लिए मजबूर कर रहा था.
रोडा गांव के रहने वाले दलित वृद्ध अमर ने कहा कि सोनू यादव नाम के एक शख्स ने उन्हें कप में भरा मूत्र पीने के लिए मजबूर किया. जब उन्होंने मना किया, तो लाठी से हमला कर दिया.
अमर बताते हैं कि कुछ ही दिन पहले उनके बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था, जिसके खिलाफ उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद आरोपी समझौता करने के लिए मजबूर कर रहा था.
ललितपुर के एसपी मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने रोड़ा गांव में दो ग्रामीणों की पिटाई की. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में निम्न वर्ग के लोगों के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में 11,829 मामले उत्तर प्रदेश में एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज किए गए. इसके बाद राजस्थान में 6,794 और बिहार में 6,544 मामले दर्ज किए गए हैं.