गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के सामने सोमवार को यहां चार उग्रवादी संगठनों के 64 सदस्यों ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
मुख्यमंत्री सोनोवाल के सामने आत्मसमर्पण करते उग्रवादी संगठनों के सदस्य उल्फा के 18, यूनाइटेड पीपुल्स रेवॉल्यूशनरी फ्रंट के 32, डिमसा नेशनल लिबरेशन आर्मी के 13 तथा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के एक उग्रवादी ने सांस्कृतिक संस्थान शंकरदेव कलाक्षेत्र में आत्मसमर्पण कर दिया.
मुख्यमंत्री सोनोवाल के सामने आत्मसमर्पण करते उग्रवादी संगठनों के सदस्य उल्फा (स्वतंत्र) के डिप्टी कमांडर-इन-चीफ दृष्टि राजखोवा उन 64 उग्रवादियों में शामिल हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री के सामने हथियार समर्पण कर दिए.
मुख्यमंत्री सोनोवाल के सामने आत्मसमर्पण करते उग्रवादी संगठनों के सदस्य यह भी पढ़ें-ममता बनर्जी के समर्थन में आए शरद पवार, जा सकते हैं बंगाल
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के गृह विभाग और पुलिस ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ और पुलिस महानिदेशक ज्योति महंता भी इस अवसर पर मौजूद थे.