चंडीगढ़: शुक्रवार को सिरसा से एक चौकाने वाली खबर सामने आयी है. पहली कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने मामला सामने आया है. जिस पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा है वो पीड़ित छात्रा के साथ पढ़ने वाला ही छात्र है, जिसकी उम्र करीब 6 साल की बताई जा रही है.
बच्ची का हुआ चेकअप तो सामने आई बात
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि वो सिरसा के एक गांव का रहने वाला हैं. उनकी बच्ची सरकारी स्कूल में पढ़ती है. पीड़िता की मां ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बच्ची ने घर आकर बताया की उसके पेट में दर्द हो रहा है, जब डॉक्टर को जांच करवाई तो चौकाने वाली बात सामने आई. बाद में बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि उसे टॉयलेट में एक बच्चा ले गया और वहां उसके साथ गलत काम किया.
हरियाणा में छह वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म पढ़ेंःउन्नाव दुष्कर्म कांडः पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए भिवानी की बेटियों ने ऐसे दिया समर्थन
पुलिस भी है लाचार!
जिसके बाद बच्ची को सिरसा के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया, फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. बच्ची के ठीक होने के बाद पुलिस बच्ची से आरोपी छात्र की पहचान करवाएगी. वहीं पुलिस का कहना है की 7 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता इसलिए अभी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.