दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नोएडा की 6 निजी लैब कर रहीं फर्जी कोरोना टेस्ट, सीएमओ ने जारी किए नाम - प्राइवेट लैब

गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी की मानें तो पिछले कुछ दिनों में कुछ निजी लैब कोरोना टेस्ट कर रही हैं. जो आईसीएमआर (ICMR) से सर्टिफाइड नहीं हैं. ऐसे मामलों में एक लैब टेक्नीशियन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी ने लोगों को आगाह करते हुए 6 निजी लैब के नाम जारी किए हैं.

fake corona test
फर्जी कोरोना टेस्ट

By

Published : Jun 11, 2020, 12:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में निजी लैब में कोरोना जांच कराने से पहले यह जरूर जांच लें कि संबंधित लैब आईसीएमआर (ICMR) से सर्टिफाइड है या नहीं. गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी ने लोगों को आगाह करते हुए छह निजी लैब के नाम जारी किए हैं. जो कोविड-19 का टेस्ट तो कर रही हैं, लेकिन न तो उन्हें मान्यता प्राप्त है और न ही उन लैब में ही कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन किया जा रहा हैं. ऐसे में आपकी जान पर भी बन सकती है.

6 प्राइवेट लैब चिह्नित
गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में कुछ प्राइवेट लैब कोरोना टेस्ट कर रही हैं, जो आईसीएमआर से सर्टिफाइड नहीं है. ऐसे मामलों में एक लैब टेक्नीशियन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

फर्जी कोरोना टेस्ट

बता दें कि कुछ लोगों की प्राइवेट लैब में रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी, लेकिन जब उन्हें एनआईबी (NIB) से क्रॉस चेक कराया गया, तो निगेटिव आई. लिहाजा ऐसे लोगों को दो दिन के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि छह लैब हैं, जिन्हें चिह्नित किया गया है. लाइफलाइन, स्टार इमेजिंग, मॉर्डन सहित कई लैब हैं, जो फर्जीवाड़ा कर रही हैं.

चंद रुपयों के लालच में लोगों की जिंदगी से ये प्राइवेट लैब खिलवाड़ कर रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने छह निजी लैब चिह्नित कर लिया है और इन पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. इनमें से एक लैब के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है.

यहां हो रहे कोरोना टेस्ट
आपको बता दें कि सभी राज्यों में कोविड-19 टेस्ट करने वाली लैब के नामों की जानकारी आईएमसीआर की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. गौतमबुद्ध नगर में एनआईबी के अलावा नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, सुपर स्पेशलिटी बाल चिकित्सा और स्नातकोत्तर शिक्षण संस्थान (SSPHPGTI noida) में कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटलों में सेंट्रल लैब शारदा हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा, जेपी हॉस्पिटल नोएडा सेक्टर-128 में भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details