जोधपुर: पाकिस्तान के राहमियार जिले के एक गांव में रहने वाला परिवार 6 साल पहले पाकिस्तान में हो रहे अत्याचार से परेशान होकर जोधपुर पहुंचा. लेकिन इतने साल बाद भी उन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिल पाई. परिवार का आरोप है कि जिला प्रशासन और सीआईडी ने उन्हें नागरिकता देने के नाम पर जोधपुर बुलाया लेकिन नागरिकता कभी नहीं दी.
जिसके बाद सीआईडी ने एक बार फिर परिवार को नागरिकता देने के लिए जोधपुर बुलाया लेकिन नागरिकता की जगह परिवार के 6 सदस्यों को भारत छोड़ने का नोटिस थमा दिया. साथ ही उनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए. परिवार के 19 लोगों में से 6 ऐसे सदस्यों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है जो पूरे परिवार का लालन-पालन करते हैं. जिसके चलते अब इस परिवार पर एक तरह की मुसीबत सी आ गई है.
पढ़ेंःदिल्ली में बीजेपी नेता को मिली धमकी, 'पार्टी छोड़ो या दाढ़ी कटवाओ'
पाकिस्तान से टुकड़ों में यह परिवार जोधपुर की वीजा पर आया था. लेकिन काम के लिए जैसलमेर के नाचना में बस गया. इसे वीजा नियम का उल्लंघन बताते हुए सीआईडी सीबी ने डिपोर्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है.
वहीं, परिवार की महिलाओं का कहना है कि पाकिस्तान में हो रहे अत्याचार को छोड़कर वो भारत आए, लेकिन अब यहां का प्रशासन उन्हें जबरन पाकिस्तान भेजने पर तुला हुआ है.
महिलाओं ने चेतावनी दी है कि वह सभी मर जाएंगे लेकिन किसी भी सूरत में ना तो अपने पति और परिवार के लोगों को पाकिस्तान जाने देंगे और ना ही वह खुद पाकिस्तान जाएंगे. जिन 6 लोगों को भारत छोड़ने का नोटिस मिला है उसमें काजल का भी नाम शामिल है. बता दें कि काजल का यहां रिश्ता भी हो गया है लेकिन अब उसे अपने पिता के साथ भारत छोड़ने के लिए कहा गया है.