दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छह महीने की बच्ची को गोद में लिए महिला पहुंची वोट डालने - महिला बच्चों के साथ पहुंची वोट डालने

चुनाव का महत्व एक मां ने समझाया है. बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ वोट डालने पहुंची. उस दौरान महिला ने कहा कि मतदान करने वाला ही देश से जुड़े विकास के बारे में शिकायत कर सकता है.

बच्चे के साथ वोट डालने पहुंची मां.

By

Published : Apr 18, 2019, 11:06 AM IST

बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण पर लोग घर से निकल कर वोट डालने पहुंच रहे हैं. अगल-अलग मतदान केंद्रों पर अलग-अलग नजारा देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक नजारा बेंगलुरु में देखने को मिला जब एक महिला अपने दो बच्चों के साथ वोट डालने पहुंची.

महिला के साथ उसके दो छोटे बच्चे थे. बेटी 6 महीने की और बेटा चार साल का. बड़े ही बुलंद हौसले के साथ महिला मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़ी दिखी.

बच्चे के साथ वोट डालने पहुंची मां.

दो बच्चों के साथ पहुंची महिला ने मतादन तो किया ही साथ ही लोगों को एक सीख भी दे गई. महिला ने कहा कि उनका मानना है मतदान करने वाला ही देश से जुड़े विकास के बारे में शिकायत कर सकता है, जो मतदान करता है उसके पास ही गलत-सही का आकलन करने का अधिकार होता है.

महिला यही नहीं आगे कहती हैं कि मैं अपने बच्चों को भी शिक्षित करूंगी. उन्हे भी बताऊंगी कि लोकतंत्र क्या है और वोट करने का महत्व क्या होता है. इसके साथ महिला ने शिक्षा घर से ही शुरू होती है का भी लोगों के बीच संदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details