हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के पहले तेलंगाना में कांग्रेस के छह विधायकों का पार्टी छोड़कर सत्तारूढ़ टीआरएस में शामिल होना पार्टी के लिए झटका है. तेदेपा, भाकपा और तेलंगाना जन समिति के साथ कांग्रेस का गठबंधन था और गत वर्ष दिसंबर में हुए चुनाव में 119 सदस्यीय विधानसभा में उसे केवल 19 सीटें मिली थीं.
उसके दो विधायकों अतराम सक्कू और रेगा कांता राव ने इस महीने के पहले सप्ताह में पार्टी छोड़ दी और टीआरएस में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा की. इसके बाद कांग्रेस के दो और विधायकों ने पार्टी छोड़ दी. विधान परिषद में पांच रिक्तियों को भरने के लिए 12 मार्च को हुए चुनाव से पहले कांग्रेस को यह झटका लगा. कांग्रेस ने चुनाव में एक उम्मीदवार खड़ा किया था.
टीआरएस ने अपने चार प्रत्याशी खड़े किए थे और एक सीट अपने सहयोगी दल असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के लिए छोड़ दी थी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने अपने विधायकों के दल बदलने के लिए टीआरएस पर आरोप लगाया था.
बहरहाल, टीआरएस ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने खुद अपनी पार्टी में दूसरे दलों के जन प्रतिनिधियों को शामिल किया है. ऐसी खबर है कि हैदराबाद में एल बी नगर से कांग्रेस विधायक डी सुधीर रेड्डी ने भी टीआरएस का समर्थन करने का फैसला किया है. रेड्डी की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.