चेन्नई : भारतीय तटरक्षक बलों ने छह श्रीलंकाई मछुआरों को समुद्र से सुरक्षित बचा लिया, जो खराब मौसम के कारण चार दिनों से चेन्नई के पास समुद्र में फंसे हुए थे.
भारतीय तटरक्षक बल के नौवहन बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) चेन्नई ने आज सुबह खराब मौसम के बीच सफलतापूर्वक बचाव अभियान को अंजाम दिया और मर्चेंट पोत एमवी वाईएम सुमित ने चुनौतीपूर्ण बचाव कार्य किया.
तटरक्षक बल की ओर से जारी यहां बयान में कहा गया है कि यह जहाज विशाखापत्तनम जा रहा था, इसी दौरान चेन्नई से 170 समुद्री मील दूर देखा गया कि मछली पकड़ने वाली एक नौका डूबी हुयी है और उसके ऊपर छह लोग बैठे हुए हैं.