दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ग्रेटर नोएडा: कोहरे के कारण नहर में गिरी कार, 6 की मौत - ग्रेटर नोएडा में नहर में गिरी कार 6 मरे

ग्रेटर नोएडा के खेरली नहर में एक कार गिर गई. जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ETV BHARAT
कोहरे के कारण नहर में गिरी कार

By

Published : Dec 30, 2019, 1:58 PM IST

नई दिल्ली/ ग्रे. नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में साल 2019 के जाते-जाते कोहरे का कहर एक बार फिर देखने को मिला. ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के खेरली नहर में एक कार गिर गई. जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.

बता दें कि जिस गाड़ी का हादसा हुआ, वह संभल से दिल्ली जा रही थी. बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ. पुलिस मरने वालों का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

नहर में गिरी कार, 6 की मौत

ये हैं मरने वाले लोग

जानकारी के अनुसार अर्टिगा कार नंबर एचआर 55 एबी 9115 जो संभल से दिल्ली जा रही थी. कार में 11 व्यक्ति सवार थे. कार के साथ एक और कार पीछे से आ रही थी. उस कार में बैठे लोग भी मरने वालों के परिवार से थे, इसलिए सबकी पहचान आसानी से हो गई. वहीं मरने वालों में महेश (35), किशनलाल (50), नीरेश (17), राम खिलाड़ी (75), मल्लू (12) और नेत्रपाल (40) है. सभी लोग संभल के रहने वाले हैं.

पढ़ें- उत्तर भारत में ठंड और कोहरे से यातायात प्रभावित, 30 ट्रेनें लेट, उड़ानों पर भी असर

पुलिस ने क्या कहा
दनकौर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के संबंध में पुलिस का कहना है कि यह हादसा उस समय हुआ जब अर्टिका गाड़ी संभल से दिल्ली जा रही थी और घना कोहरा छाया हुआ था. जिसके कारण गाड़ी खेरली नहर में जा गिरी, घायलों का इलाज कराई जा रहा है. वहीं मरने वालों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details