देहरादून: उत्तराखंड में कोतवाली क्षेत्र में नेशविला रोड पर पथरिया पीर नई बस्ती इलाके में 6 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. वहीं 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, 5 में से तीन लोगों की गुरुवार को ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य 2 की शुक्रवार को मौत हुई. वहीं एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. इस घटना के बाद शासन-प्रशानस और पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.