दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जहरीली शराब पीने से देहरादून में 6 लोंगों की मौत - रुड़की जहरीली शराब मामला

राजधानी देहरादून के धारा चौकी क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जहरीली शराब पीने से देहरादून में 6 लोंगों की मौत

By

Published : Sep 20, 2019, 7:23 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:56 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोतवाली क्षेत्र में नेशविला रोड पर पथरिया पीर नई बस्ती इलाके में 6 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. वहीं 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, 5 में से तीन लोगों की गुरुवार को ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य 2 की शुक्रवार को मौत हुई. वहीं एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. इस घटना के बाद शासन-प्रशानस और पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.

जहरीली शराब पीने से कई लोंगों की मौत

पढ़ें-BJP मुख्यालय में मोदी सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई गई

मामले की सूचना मिलते ही मसूरी से बीजेपी विधायक गणेश जोशी भी मौके पर पहुंच और पीड़ित परिवारों से बातचीत की. जहरीली शराब पीने से जीन लोगों की मौत हो हुई है. उनके घर में मातम पसरा हुआ है.

वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में कुछ शराब माफिया पुलिस की मिलीभगत से जहरीली शराब बेच रहे जिसके चलते एक के बाद एक मौतें हो रही हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details