नई दिल्ली : कोलकाता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी ने पांचवें भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (India International Science Festival) का पांचवां एडिशन ऐसे स्थान पर हो रहा है, जिसने ज्ञान-विज्ञान के हर क्षेत्र में मानवता की सेवा करने वाली महान विभूतियों को पैदा किया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि इस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य लोगों में वैज्ञानिक स्वभाव पैदा करना, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत के योगदान को प्रदर्शित करना और लोगों को इसके लाभों के बारे में प्रोत्साहित करना है. इसका उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी की समावेशी उन्नति के लिए रणनीति बनाना भी है.
एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि इस साल समारोह का थीम राइजेन इंडिया (RISEN)- अनुसंधान, नवाचार और राष्ट्र को विज्ञान में सशक्त बनाना,है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, कई अन्य कैबिनेट मंत्रियों, राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रियों, गणमान्य व्यक्तियों, वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और सरकारी अधिकारियों के साथ इस फेस्टिवल का हिस्सा होंगे.
इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF) - 2019 एक वार्षिक समारोह है, जो भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित मंत्रालयों और विभागों और विज्ञान भारती (विभा) का संयुक्त आयोजन है.
पढ़ें :IISF का 5वां संस्करण : पांच नवंबर से कोलकाता में शुरुआत, कृषि वैज्ञानिक करेंगे शिरकत
एक बयान में कहा गया कि IISF-2019 भारतीय छात्रों, नवोन्मेषकों, शिल्पकारों, किसानों, वैज्ञानिकों और टेक्नोक्रेट के साथ भारत की वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति की उपलब्धियों के लिए जश्न के रूप में मनाया जाने वाला फेस्टिवल है.
बता दें कि इस समारोह का शुरुआत 2015 में की गयी थी.
इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि साइंस में असफलता नहीं होती, सिर्फ प्रयास होते हैं,
प्रयोग होते हैं, और सफलता होती है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए आप आगे बढ़ेंगे तो विज्ञान के क्षेत्र में भी आपको दिक्कत नहीं आएगी और जीवन में भी.
साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा आपसे आग्रह ये भी होगा कि लांग टर्म बेनिफिट, लांग टर्म सलूसन ( Long Term Benefit, Long Term Solutions) के बारे में सोचते हुए आगे बढ़िए.
इन सारे प्रयासों के बीच आपको अंतरराष्ट्रीय नियमों, उसके मापदंडों का भी हमेशा ध्यान रखना होगा.