दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत के लिए 5G संभावनाएं, स्पेक्ट्रम विकास को गति दे सकता है : क्वालकॉम - अपग्रेड किये जाने की जरुरत

कंपनी क्वालकॉम के मुताबिक, भारत एक बड़ा बाजार है, जिसे अपग्रेड किये जाने की जरूरत है. जिसके चलते स्पेक्ट्रम से भारत के दूरसंचार क्षेत्र की वृद्धि को गति मिल सकती है. क्वालकॉम की मानें, तो दुनिया के दूसरे सबसे बड़े दूरसंचार बाजार में वृद्धि की बड़ी गुंजाइश है.

5G prospects
5G संभावनाएं

By

Published : Nov 29, 2020, 5:56 PM IST

नई दिल्ली :स्मार्टफोन चिप व दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम का मानना है कि भारत का 5जी परिदृश्य सम्मोहक है. कंपनी का मानना है कि किफायती स्पेक्ट्रम से भारत के दूरसंचार क्षेत्र की वृद्धि को गति मिल सकती है.

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि भारत एक बड़ा बाजार है और इसे 'अपग्रेड' किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार व नीति निर्माता 5जी समेत किफायती कीमतों पर पर्याप्त स्पेक्ट्रम जारी कर दूरसंचार क्षेत्र की वृद्धि को तेज कर सकते हैं.

डेटा की खपत बढ़ी
क्वालकॉम के अध्यक्ष (भारत व दक्षेस) राजेन वागड़िया ने कहा कि दुनिया के दूसरे सबसे बड़े व अभी भी बढ़ रहे दूरसंचार बाजार (भारत का) पर 5जी का सकारात्मक असर पड़ सकता है, क्योंकि महामारी ने बाजार को अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी के लिये तैयार किया है और अब डेटा की खपत बढ़ी है तथा प्रौद्योगिकी को अपनाया जाना तेज हुआ है.

दूरसंचार बाजार में वृद्धि की गुंजाइश
वागड़िया के मुताबिक, भारत में 5जी नेटवर्क की तुरंत शुरुआत करने का मामला सम्मोहक है. यह अब विकल्प नहीं रहा, बल्कि देश की वृद्धि व विकास के लिये आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भारत में 5जी अपनी पूरी क्षमता से पेश हो, यह सुनिश्चित करने में भारतीय नियामकों की एक बड़ी भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे सबसे बड़े दूरसंचार बाजार में वृद्धि की बड़ी गुंजाइश है.

पढ़ें: ताजमहल के ऑनलाइन टिकट सिस्टम में बदलाव, पढ़ें खबर

किफायती कीमतों पर पर्याप्त स्पेक्ट्रम जारी
उन्होंने ईमेल के माध्यम से दिये एक साक्षात्कार में कहा कि सरकार व नीति निर्माता 5जी समेत किफायती कीमतों पर पर्याप्त स्पेक्ट्रम जारी कर दूरसंचार क्षेत्र की वृद्धि को तेज कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि चूंकि नेटवर्क सघन है, ऐसे में परीक्षण के साथ शुरुआत की जानी चाहिये और मिलीमीटर वेव समेत सभी बैंड में स्पेक्ट्रम को उपलब्ध कराया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि 5जी मोबाइल के अनुभव को नये सिरे से परिभाषित कर देगा और कई पीढ़ियों को लाभ उठाने में सक्षम बनायेगा.

हर स्तर पर प्रयास जारी
क्वालकॉम वायरलेस प्रौद्योगिकी में लगातार नवोन्मेषण कर रही है. कंपनी 5जी के विकास, इसकी शुरुआत और विस्तार को तेज कर रही है. वागड़िया ने कहा कि हम दूरसंचार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, वाहन, दवा से लेकर विनिर्माण तक देश में 5जी को वाणिज्यिक हकीकत बनाने की प्रक्रिया तेज करने के लिये पारिस्थितिकी के हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details