मसूरी : लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में कोरोना बम फटा है. अबतक कुल 57 ट्रेनी अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. शनिवार को अकादमी में 24 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद अकादमी प्रशासन ने सभी मरीजों को अकादमी के आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया है. वहीं, एसिंप्टोमेटिक कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है.
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में फिलहाल 428 ट्रेनी अधिकारी प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं. जिसमें शनिवार को जांच में 24 ट्रेनी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, शुक्रवार को 33 ट्रेनी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. संक्रमित पाए गये अफसरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी ट्रेनी अधिकारी ट्रेकिंग पर गए थे.
ये भी पढ़ें:आज मिले 512 नए कोरोना मरीज, 24 घंटे में आठ की मौत
लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी द्वारा परिसर में ही आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है, जिसमें 50 बेड स्थापित किए गए हैं. जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. उनको दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. अकादमी प्रशासन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में भी जुट गया है. डीएम के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अकादमी पहुंचकर पांच आवासीय क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है और अकादमी को 48 घंटे के लिए सील कर दिया है.
वर्तमान में अकादमी के 95वें फाउंडेशन कोर्स के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, भारतीय राजस्व सेवा आदि केंद्रीय सेवाओं के 428 प्रशिक्षु अधिकारी कैंपस में हैं.