दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : तबलीगी जमात से जुड़े 57 विदेशी गिरफ्तार, वीजा नियमों के उल्लंघन का आरोप - तबलीगी जमात के लोग गिरफ्तार

बिहार के विभिन्न जिलों में पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 57 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग पर्यटन वीजा पर भारत आए थे और वीजा नियमों का उल्लंघन करते हुए धार्मिक प्रचार कार्य कर रहे थे. इन सभी विदेशी नागरिकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
प्रतिकात्मक चित्र

By

Published : Apr 15, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 11:27 AM IST

पटना : बिहार के विभिन्न जिलों से पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 57 विदेशी नागरिकों को वीजा नियमों का उल्लंघन करने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया.

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि किर्गिस्तान निवासी कुल 17 लोग पर्यटन वीजा पर भारत आए थे और वीजा नियम का उल्लंघन करते हुए धार्मिक प्रचार कार्य कर रहे थे.

शर्मा ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि 23 मार्च को पुलिस ने इन लोगों को पटना के दीघा और फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से हिरासत में लेकर उनकी पटना एम्स में मेडिकल जांच करायी थी और कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाए जाने पर उन्हें अलग-अलग स्थानों पर पृथकवास में रखा गया था.

किशनगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि पर्यटन वीजा पर यहां आए इंडोनेशिया के 10 और एक मलेशियाई नागरिक के विरुद्ध वीजा नियमों के उल्लंघन और किशनगंज आने की स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं देने के मामले में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. उन सभी को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

उन्होंने कहा कि 31 मार्च को इनकी मेडिकल जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट चार दिनों के बाद आई थी. जांच में किसी में भी कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया था .

आशीष ने कहा कि इन विदेशी लोगों को एहतियात के तौर पर एक स्थानीय मस्जिद में पृथक कर रखा गया था.

उधर अररिया जिले में वीजा नियमों के उल्लंघन के आरोप में तबलीगी जमात से जुडे 18 विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक धूरत सायली ने बताया कि गिरफ्तार किए गए विदेशियों में नौ मलेशियाई और नौ बांग्लादेशी शामिल हैं.

इनमें से नौ मलेशियाई नागरिकों के खिलाफ अररिया नगर थाने में, नौ बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध नरपतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

पढ़ें :कोरोना के खिलाफ लड़ाई : जानें, लॉकडाउन के दौरान किन चीजों की छूट मिलेगी

दिल्ली से अररिया पहुंचे इन मलेशियाई नागरिकों की 24 मार्च को मेडिकल जांच कराई गई थी और उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए थे.

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज से अररिया पहुंचे नौ बांग्लादेशी नागरिकों की भी मेडिकल जांच कराई गई थी और उनमें भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए थे. उन्हें गत चार मार्च से ही नरपतगंज की रेवाही मस्जिद में पृथक कर रखा गया था.

अररिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी विदेशी नागरिकों की मेडिकल जांच कराई गई है. सभी को अदालत में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Apr 15, 2020, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details